नवरात्र के दौरान यूपी की योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों के पास से मांस की दुकानें बंद करा दी हैं...जिसपर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं...समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने पूछा है कि आप मुसलमानों की मीट की दुकानें बंद कराएंगे, तो क्या उनके नुकसान की भरपाई भी करेंगे...वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार मांस की दुकानें बंद करा रही है लेकिन शराब की एक बोतल पर दूसरी फ्री है...